ऐसा कौन सा पेड़ है जो रोता है | RONE WALA PED KAUN SA HAI

ऐसा कौन सा पेड़ है जो रोता है RONE WALA PED KAUN SA HAI मेंड्रक का पेड़ KAHA PAYA JATA HAI मेंड्रक का पेड़ MENDREK TREE IN HINDI INFORMATION

आज हम आपको रोने वाले पेड़ से लेकर दुनिया मे मौजूद विचित्र पेड़ो के बारे विचित्र बाते बताने वाले है दुनिया और परकृति मे ऐसी कई चीज मौजूद है जो हमे अच्म्भित कर देती है जैसे रोने वाला पेड़ प्रकृति मे कई तरह के पेड़ पाए जाते है लेकिन पेड़ो मे कोई पेड़ ऐसा भी होता है जो उन्हे खाश बनाता है थी

IN HINDI LIVE
ऐसा कौन सा पेड़ है जो रोता है RONE WALA PED KAUN SA HAI

ऐसा कौन सा पेड़ है जो रोता है – RONE WALA PED

यहाँ जानिये ऐसा कौन सा पेड़ है जो रोता है ? – रोने वाला पेड़ का नाम मेट्रिक या मेड्रक है अमेरिका के जंगलो मे मेट्रिक या मेड्रक नाम का ऐसा ही पेड़ पाया जाता है जो बिलकुल बच्चो की तरह रोता है

अगर किसी इंसान द्वारा इस पेड़ को हिलाया जाए या उखाड़ा जाए या मारा जाए या तोड़ा जाए तो यह बिलकुल इंसान के बच्चे की तरह रोने लगता है और इसलिए इस पेड़ को रोने वाला पेड़ भी कहा जाता है

विचित्र पेड़ की जानकारी हिंदी में

ऐसा ही एक पेड़ कनाडा के पहाड़ी क्षेत्रो मे भी पाया जाता है लेकिन इसकी खासियत कुछ और है इस पेड़ के तने मे अगर छेद किया जाए तो मीठा रस निकलने लगता है और यह रस गन्ने के रस भी ज्यादा मीठा होता है.

आपको यह तो मालूम होगा की आस्ट्रेलिया के जंगलो मे कई प्रकार के पेड़ पाये जाते है लेकिन एक खाश बात आपको नहीं मालूम होगी कि आस्ट्रेलिया के जंगलो मे पाये जाने पेड़ को दिशा सूचक के नाम से भी जाना जाता है 

इसका कारण पंक्तिया हमेशा उत्तर मे दक्षिण मे ही रहना और इस पेड़ की तने के एक भाग पूर्व और दूसरा भाग पच्छिम दिशा मे रहना 

RONE WALA PED KAUN SA HAI – ऐसा कौन सा पेड़ है जो रोता है

READ HERE RONE WALA PED KAUN SA HAI – ऐसा कौन सा पेड़ है जो रोता है –

  • रोने वाले पेड़ का नाम मेड्रक है
  • जापान मे एक ऐसा पेड़ पाया जाता है
  • जो सूर्ययास्त होने के समय धुआ छोड़ते है |
  • लगभग सभी पेड़ो पर पहले फूल आता है
  • लेकिन अफ्रीका मे विटिशिया नाम का एक ऐसा पेड़ पाया जाता है जिस पर बिना फूलो के फल आ जाते है 
  • अब अमेरिका के पेड़ की बात बताए तो आपको आश्चर्य होगा
  • क्योकि यहा पर जोगुआ ट्री नेशनल पार्क मे तुरंत बढ्ने वाला पेड़ पाया जाता है जिसका नाम यूका है |

अगर तेजाब शरीर पर गिर जाए तो क्या होगा आपको मालूम ही होगा शरीर गलने लगेग ठीक इसी तरह का एक पेड़ अमेज़न के वनो मे मौजूद कुछ पेड़ो मे से पीले रंग का एक मैटरियल या पदार्थ गिरता है या झड़ता है और यह पदार्थ मनुष्य या इंसान के बदन पर गिर जाए तो वह भाग गलने लगेगा

पानी बरसाने वाला पेड़

शायद आपने इसके बारे मे सुना होगा अगर नहीं सुना तो जान ले इंडोनेशिया के जंगलो मे वर्षा करने वाले पेड़ पाये जाते है और यह पेड़ 1 मिनट मे पानी की 1 हजार बुँदे टपकाते है 

अमेरिका मे कुछ ऐसे पेड़ पाये जाते है जो हवा मे झूमते है साथ ही यह पेड़ अपने फलो के माध्यम से ऐसी आवाज निकालते है जैसे घंटियो से आवाज आ रही हो

द्रैंडडिओसा नाम का पेड़ लैटिन अमेरिका मे पाया जाता है और यह पेड़ पूरे साल रोते ही रहते है इस रोने वाले पेड़ पर छोटे छोटे सुंदर फल लगते है इन फूलो पर सुबह और रात मे लाल चमकदार बुँदे झलकने लगती है इस पेड़ पर अगर थोड़ी सी हवा भी लगती है तो रोने लगते है

READ THIS