दुनिया के सात अजूबे कौन कौन से हैं DUNIYA KE SAAT AJOOBE KE NAAM KYA HAI दुनिया के सात अजूबे के नाम और फोटो IN ENGLISH PHOTO IMAGE प्राचीन दुनिया के सात अजूबे
हमारी यह दुनिया बहुत ही खूबसूरत है और इस दुनिया मे ऐसे कई चीजे मौजूद है जिनकी गिनती आज संसार के सात अजूबे मे की जाती है आगे जाने सात अजूबा कौन-कौन सा है फोटो इतिहास.
दुनिया के सात अजूबे कौन कौन से हैं
यहाँ जानिये दुनिया के सात अजूबे कौन कौन से हैं ?
- चीन की दीवार
- क्राइस्ट द रिडीमर
- जार्डन का ‘पेट्रा
- ताजमहल
- रोम का कॉलोसियम
- माचू पिच्चू
- चिचेन इत्जा
DUNIYA KE SAAT AJOOBE KE NAAM – दुनिया के सात अजूबे कौन कौन से हैं
चीन की दीवार
संसार के सात अजूबो मे चीन की दीवार भी है और इस दीवार को 5वी सदी ईसा पूर्व बनाना शुरू किया गया था और 16वी सदी मे बना कर तैयार किया गया |
चीन की दीवार चीन की उत्तरी सीमा पर स्थित है | कहा जाता है कि यह दीवार संसार मे मानव निर्मित पहली सबसे लंबी रचना है इस दीवार की लंबाई 4 हजार मील है मतलब 6400 KM चीन की दीवार की उचाई 35 फुट है जो चीन को दुश्मनों से सुरक्षा प्रदान करती है
क्राइस्ट द रिडीमर
जनेरो मे स्थापित ईसा मसीह की एक प्रतिमा है इस स्टेचू को दुनिया का सबसे बड़ा आर्ट डेको स्टैच्यू माना जाता है | इस प्रतिमा की उचाई 39.6 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है और इसका आधार 9.5 मीटर और इसका वजन 635 टन है
यह प्रतिमा ईसाई धर्म का एक प्रतीक है साथ ही यह प्रतिमा रियो और ब्राज़ील की एक पहचान है | इस प्रतिमा का निर्माण सन 1922 – 1931 के बीच किया गया था |
जार्डन का ‘पेट्रा
जार्डन का पेत्रा आज के समय मे आधुनिक आश्चर्यों मे से एक माना जाता है | जार्डन का पेत्रा तरह तरह की पत्थर की इमारतों के लिए प्रसिद्ध है और इन इमारतों को लाल चट्टानों से बनाया गया है | यहाँ पर एक नक्कासी मंदिर जोकि 138 फुट ऊंचा है काफी प्रसिद्ध है साथ ही पेत्रा एक “होर” नाम के पहाड़ की ढलान पर बनाया गया है
ताजमहल
ताज महल के बारे मे आप जानते ही है कि ताजमहल को मुगल बादशाह शांहजहा ने मुमताज़ की याद मे बनवाया था | ताजमहल को बनने मे पूरे 15 साल का समय लगा ताजमहल मे खूबसूरत गुम्बद बने हुए है और ताजमहल चारो तरफ से बगीचो से घिरा हुआ है ताजमहल का निर्माण 1632 मे किया गया
ताजमहल को देखने से पता चल जाएगा कि यह मुगुल शिल्पकला का बेजोड़ नमूना है | ताजमहल को प्यार की निशानी के नाम से भी जाता है | आज ताजमहल दुनिया के सात प्राचीन अजूबो मे शामिल है
रोम का कॉलोसियम
रोम का कॉलोसियम भी सात आश्चर्यों मे से एक है | रोम का कॉलोसियम का लेटिन नाम एम्फीथिएटरम फ्लावियम है और अँग्रेजी मे फलावियन एम्फीथिएटरम कहा जाता है लेकिन इसका प्रसिद्ध नाम जिससे जाना जाता है कालोसियम है | यह एक विशाल स्टेडियम है जिसे 70वी सदी मे वेस्पियन सम्राट द्वारा बनाना चालू किया गया था
इस स्टेडियम मे 50 हजार लोग एक साथ जानवरो और गुलामो की खूनी लड़ाई देख सकते है इसकी खासियत यह की आज लगभग जीतने भी स्टेडियम बनाए जाते है उन्हे इस स्टेडियम की नकल ही बनाया जाता है लेकिन रोम का कॉलोसियम की नकल कर पाना आज भी मुश्किल है
माचू पिच्चू (Machu Picchu)
माचू पिच्चू को सन 2007 मे सात अजूबे मे शामिल किया गया | यह अमेरिका के पेरु मे सतह से 2430 मीटर ऊपर यानि एंडीज़ पर्वतो पर स्थित है | माचू पिच्चू (Machu Picchu) सतह से 2430 मीटर ऊपर पहाड़ो पर एक शहर बसा हुआ है जोकि खुद मे एक अजूबा ही है
यहा पर कभी सम्पन्न नगरी थी पर माचू पिच्चू (Machu Picchu) पर स्पेन के आक्रमणकारी चेचक जैसी बीमारी यहा फेला लिए जिसके कारण यह शहर बर्बाद हो गया
चिचेन इत्जा (Chichen Itza)
चिचेन इत्जा मेक्सिको मे बसा हुआ है और यह माया सभ्यता की सबसे खूबसूरत इमारत है | शहर के बीच मे 79 फिट ऊंचा कूकूलकन का मंदिर स्थित है | इसकी चारो दिशाओ मे 91 सीढ़िया है और हर के सीढ़ी साल के 1 दिन का प्रतिक है और चबूतरा 365वा दिन का प्रतीक है
READ THIS