मासिक धर्म की समस्या और इलाज | MASIK DHARM KI SAMASYA

मासिक धर्म की समस्या और इलाज MASIK DHARM KI SAMASYA AUR ILAJ IN HINDI – एक महिला को मासिक चक्र की समस्या होने पर इग्नोर नहीं करना चाहिए मासिक चक्र की समस्या को दूर करना जरुरी है

महिलाओ को हर महीेने मासिक चक्र से गुजरना नियमित होता है लेकिन आज की भागदौड़ भरी और बिजी लाइफ के चलते लड़कियां अपनी डाइट पर प्रोपर ध्यान नहीं दे पाती, जिस वजह से मासिक चक्र का अनियमित होना आम है।

पीरियड्स का समय पर न होना कोई बड़ी बीमारी नहीं है लेकिन लंबे समय पर इस समस्या पर ध्यान न दिया जाएं तो इसका सेहत पर काफी प्रभाव पड़ सकता है। आइए जानते है सही समय पर पीरियड्स न होने के कारण और इससे बचने के उपाय

IN HINDI LIVE
मासिक धर्म की समस्या और इलाज MASIK DHARM KI SAMASYA AUR ILAJ

मासिक धर्म की समस्या और इलाज – MASIK DHARM KI SAMASYA

यहाँ जानिए मासिक धर्म की समस्या और इलाज – MASIK DHARM KI SAMASYA – मासिक चक्र की समस्या होने पर महिलाए अधिकतर इग्नोर करती है ऐसे में कुछ समस्या आ जाती है जो बाद में देखने को मिलता है

तनाव

मासिक धर्म पीरियड्स पर काफी प्रभाव पड़ता है। तनाव के कारण GnRH नामक हॉर्मोन की मात्रा कम होेने लगती है जो अनियमित पीरियड्स का बड़ा कारण है। इसलिए अपने तनाव को दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह लें।

बुखार-जुखाम

अचानक से बुखार, कोल्‍ड, कफ या फिर लम्‍बे समय तक बीमार रहना भी पीरियड्स को अनियमित करता है। जैसे-जैसे इन रोगों से उभरने लगते है पीरियड्स रेग्यूलर होने लगते है।

शैडयूल में परिवर्तन 

जब आपके शैडयूल में बदलाव आता है तो बॉडी का इसका काफी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में मासिक धर्म अनियमित होना आम है। इस समय पर घबराएं नहीं क्योंकि जैसे-जैसे आप इसके परिवर्तन के आदि होते जाएंगे यह समस्या भी कम होती जाती है।

गर्भनिरोधक गोलियां

जब कोई महिला गर्भनिरोधक गोलियां या अन्य दवाईयों का सेवन करती है तो ऐसे में भी पीरियड्स अनियमित हो सकते है। इस स्थिति में डॉक्टर की सलाह लें।

मोटापा :- पीरियड्स का अनियमित होने का एक कारण अधिक वजन भी है। ऐसे समय में प्रोपर एक्सरसाइज करें और हैल्दी डाइट लें

READ THIS