नात शरीफ लिखा हुआ हिंदी में 2024 | NAAT SHARIF LIKHI HUI

नात शरीफ लिखा हुआ हिंदी में 2024 NAAT SHARIF LIKHI HUI Hindi Me Naat Sharif lyrics in Hindi PDF – नाजरीन अगर आपको नात शरीफ पढ़ना पसंद है ऐसे में Naat Sharif List और हिंदी में एक नात ए पाक या नात शरीफ शेयर कर रहे है

नात शरीफ लिखा हुआ हिंदी में 2024 NAAT SHARIF LIKHI HUI
नात शरीफ लिखा हुआ हिंदी में 2024 NAAT SHARIF LIKHI HUI

नात शरीफ लिस्ट – NAAT SHARIF LIST

यहाँ पर नात शरीफ लिस्ट – NAAT SHARIF LIST देखें –

नात शरीफ लिखा हुआ हिंदी में – NAAT SHARIF LIKHI HUI

यहाँ नात शरीफ लिखा हुआ हिंदी में 2024 NAAT SHARIF LIKHI HUI – चारो तरफ नूर छाया आका का मिलाद आया नात शरीफ हिंदी में

  • या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह
  • या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह
  • सल्ला ‘अलैका या रसूलल्लाह
  • व सल्लिम ‘अलैका या हबीबल्लाह

  • अहल-व्व-सहलन मरहबा, या रसूलल्लाह
  • चारों-तरफ़ नूर छाया, आक़ा का मीलाद आया
  • ख़ुशियों का पैग़ाम लाया, आक़ा का मीलाद आया,
  • अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

  • शम्स-ओ-क़मर और तारे, क्यूँ न हों ख़ुश आज सारे
  • उन से ही तो नूर पाया, आक़ा का मीलाद आया,
  • अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
  • ख़ुशियाँ मनाते हैं वोही, धूमें मचाते हैं वोही

  • जिन पर हुवा उन का साया, आक़ा का मीलाद आया,
  • अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
  • है शाद हर इक मुसलमाँ, करता है घर घर चराग़ाँ
  • गलियों को भी जगमगाया, आक़ा का मीलाद आया

  • अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
  • मुख़्तार-ए-कुल माने जो उन्हें, नूरी-बशर जाने जो उन्हें
  • नारा उसी ने लगाया, आक़ा का मीलाद आया
  • अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

  • जो आज महफ़िल में आए, मन की मुरादें वो पाए
  • सब पर करम हो, ख़ुदाया ! आक़ा का मीलाद आया
  • अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
  • ग़ौस-उल-वरा और दाता ने, मेरे रज़ा और ख़्वाजा ने

  • सब ने ही दिन ये मनाया, आक़ा का मीलाद आया
  • अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
  • नात-ए-नबी तुम सुनाओ, ‘इश्क़-ए-नबी को बढ़ाओ
  • हम को रज़ा ने सिखाया, आक़ा का मीलाद आया
  • अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

  • जिस को शजर जानते हैं, कहना हजर मानते हैं
  • ऐसा नबी हम ने पाया, आक़ा का मीलाद आया
  • अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
  • दिल जगमगाने लगे हैं, सब मुस्कुराने लगे हैं
  • इक कैफ़ सा आज छाया, आक़ा का मीलाद आया

  • अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
  • कर, ऐ ‘उबैद ! उन की मिदहत, तुझ पर ख़ुदा की हो रहमत
  • तू ने मुक़द्दर ये पाया, आक़ा का मीलाद आया
  • अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

READ THIS