पीरियड मिस होने के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करें PERIOD MISS HONE KE KITNE DIN BAAD PREGNANCY TEST KARE प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए
प्रेगनेंसी को लेकर महिलाए बहुत कुछ सोचती रही है जैस – क्या मैं प्रेगनेट होने वाली हु या प्रेग्नेंसी टेस्ट कैसे करे, पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी पता चलता है इत्यादि आगे जाने पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करे
गर्भवती बनना महिलाओ के लिए एक अति रोमांचक पल है जो महिलाए जल्दी बच्चा चाहती है उसके लिए यह इंतेजार का समय धेर्य का इम्तिहान जैसा है लेकिन करे भी क्या इसमे हमारा पूरा बस तो नहीं है कि हम जब चाहे तभी यह हो जाए महिलाओ पर हुए अध्यन और तथ्यो के आधार पर जो जानकारी मिलती है उससे इतना हमे जरूर पता चल जाता है कि प्रेग्नेंसी टेस्ट कब करना चाहिए
पीरियड मिस होने के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करें – PERIOD MISS HONE KE KITNE DIN BAAD PREGNANCY TEST KARE
यहाँ जानिये पीरियड मिस होने के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करें – PERIOD MISS HONE KE KITNE DIN BAAD PREGNANCY TEST KARE
आपको मालूम होना चाहिए पीरियड के बाद एक अंडा निकलता है जो शुक्राणु के संपर्क मे आते ही निषेचित हो जाता है | लेकिन इससे हमे इस बात का पता नहीं चल पाता है की गर्भावस्था हो चुका है इस बात की जानकारी हमे उस समय उस समय चल जाता है जब Chorionic Gonadotropin { HCG } का स्त्राव शुरू होता है
आप इसको इस तरह समझ सकते है जब निषेचित अंडा गर्भासय मे आकार प्रयाप्त मात्रा मे HCG खून मे छोड़ता है जब यह प्रक्रिया शुरू हो जाती है तब PREGNANCY TEST KIT द्वारा पता लगाया जा सकता है की महिला गर्भवती हुई है या नहीं
प्रेग्नेंट होने का पहला लक्षण
जब एक महिला प्रेग्नेंट होती है निम्नवत लक्षण दिखाई दे सकते है –
- पीरियड का बंद होना प्रेगनेंसी या प्रेग्नेंट के शुरुवाती लक्षण है
- और इस बात को अधिकतर महिलाए जानती है
- पीरियड आना बंद होने के 7 दिन बाद
- आप टेस्ट करके पता लगा सकते है कि आप प्रेग्नेट हुई है या नहीं
- साथ ही अधिकतर कंपनिया का दावा है कि
- पीरियड मिस होने के 3 दिन बाद, टेस्ट करके भी प्रेगनेंसी का पता लगाया जा सकता है
प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें घरेलू उपाय बताइए
आप चाहे तो घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते है इसके लिए आप घरपर HPT Test कर सकते है
- प्रेगनेंसी टेस्ट किट से इस तरह करें
- सबसे पहले आपको एक स्टिक की जरूरत है
- जिसे प्रेगनेंसी टेस्ट किट के नाम से भी जाना जाता है
- इस किट को आप ऑनलाइन या किसी लोकल मेडिकल स्टोर से Buy कर सकते है
- प्रेग्नेंसी टेस्ट या जांच के लिए आपको स्टिक पर अपना पेशाब [ Urine ] गिराना होगा
- आप चाहे तो कप मे पेशाब लेकर स्टिक या किट डाल दे
- आप चाहे तो किट पर पेशाब डाइरेक्ट भी डाल सकते है
- इस तरीके को अपनाकर आप कुछ ही मिंटो मे पता लगा पाएंगे की आप प्रेगनेट है या नहीं
- पीरियड खत्म होने के बाद इस टेस्ट को आप घर पर ही कर सकते है
- आज के समय बहुत से प्रेगनेंसी किट ऑनलाइन इंडिया में मिल जाते है जैसे – प्रेगा प्रेगनेंसी न्यूज़ किट
प्रेग्नेंट होने के लक्षण फर्स्ट वीक
प्रेग्नेंसी टेस्ट कब और किस समय करना चाहिए अब आपको ज्ञात हो चुका है यहा हम कुछ और लक्षण बता रहे है जिस समय आप प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते है:-
- बार बार पेशाब आना
- ब्रेस्ट साइज़ मे बढ़ोत्तरी या बढ़ाना
- सिर दर्द जैसे लक्षण महसूस होना
- यह लक्षण दिखाई देने पर भी प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते है
गर्भावस्था को प्रभावित करने वाले कारक
प्रेगनेंसी टेस्ट का पाजटिव आना HCG हार्मोन के होने पर निर्भर करता है और इसके निर्माण या बनने मे समय लगता है तो आप अगर इस टेस्ट को करने मे जल्दीबाजी दिखाएगे तो हो सकता है आपको निगेटिव रिपोर्ट मिल जाए HCG की मात्रा इस बात पर निर्भर करता है कि – आप पानी या लिक्विड कितना पीते है
अगर आप ज्यादा पानी पी रही है तो पेशाब ज्यादा बनेगा और पेशाब भी ज्यादा पतला होगा इससे HCG की मात्रा कम जांच मे आएगी तो आप गाढ़े मूत्र मे पता करे इससे प्रेगनेंसी का जल्दी पता लग जाता है
अगर महिला के खून मे HCG की मात्रा कम है तो प्रेग्नेट होने की जानकारी देर से मिलेगी इसकी मात्रा सभी महिलाओ मे अलग अलग होती है हर एक महिला या लड़की की युरुन की यूरिन सेंसिविटी अलग होती है इससे भी निर्धारित किया जाता है की पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी जांच किया जाना है
READ THIS