याजूज माजूज का वाकया YAJOOJ MAJOOJ KA WAQIA

याजूज माजूज का वाकया YAJOOJ MAJOOJ KA WAQIA Yajooj majooj in quran याजूज माजूज की दीवार Yajooj Majooj ki deewar kahan hai Yajuj majuj wall याजूज माजूज कौन है in Hindi

इस्लाम में कहा जाता है क़यामत के दिन सभी मुर्दे जिन्दा हो जायेगे लेकिन उससे पहले याजूज माजूज का दुनिया में आना होगा Yajooj Majooj कोई दो आदमी नहीं है यह एक पूरी फ़ौज है कहाँ जाता है याजूज माजूज पूरी दुनिया में फ़ैल जायेगे और इनका कहर ऐसा होगा की किसी को ऐसे फाड़ कर रख देंगे जैसे दो टांगो को दो घोड़े में बाँध कर खीच दिया गया हो आगे जाने याजूज माजूज कौन थे का वाकया

IN HINDI LIVE
YAJOOJ MAJOOJ KA WAQIA

याजूज माजूज कौन है

याजूज माजूज कौन है YAJOOJ MAJOOJ KAUN HAI IN HINDI : दुनिया जबसे शुरू हुआ है तबसे कई कौम इस दुनिया में आ चुके और कुछ कौमे ऐसी थी जो जबरियत और जुल्म का मिसाल थी और इनका इतना दबदबा था कि हर तरफ इनका सिक्का चलता था. इसी तरह की कौम में  Yajooj Majooj की कौम आती है 

Yajooj Majooj के बारे में कहा जाता है आदम अ. ही की औलाद में से है बाज़ मुफक्किरीन के मुताबिक यह कौम हजरत नूह अलैहिस्सलाम और आप की औलाद में से है हजरत नूह अलैहिस्सलाम जिनके 3 बेटे थे

जिनमे से एक का नाम याशिफ था और याशिफ के 12 बेटे थे और इन्ही 12 में से 2 के नाम याजूज माजूज है लेकिन जब यह दुनिया में आयेगे तो इनकी संख्या इंसानों से कई गुना होगी याजूज माजूज के साथ हजरत जुलकरनैन का जिक्र किया जाता है तो आपको बता दे हजरत जुलकरनैन के बारे में कहा गया है –

यह कोई नबी नहीं थे बल्कि अल्ल्लाह के नेक बन्दों में एक थे जो अपने ज़माने के बादशाह भी थे हजरत जुलकरनैन अपने जमाने के नेक बादशाह के साथ साथ बहादुर बादशाह थे इनका सिक्का या दबदबा दुनिया में नेक बादशाह होने के मशहूर है

ZULQARNAIN AUR YAJOOJ MAJOOJ KA WAQIA

याजूज माजूज के बारे में हदीसो में मिलता है जिसमे कहा गया गया याजूज माजूज हर दिन दिवार को तोड़ते है और कल के लिए काम छोड़ देते है लेकिन जब कल आते है तो वह दिवार जैसी शुरू में होती है वैसी हो जाती है  लेकिन जब अल्लाह का हुक्म करीब होगा तो याजूज माजूज दिवार को तोड़ने के बाद कहेंगे इंशाअल्लाह कल हम इस दिवार को पूरा तोड़ेंगे और वह समय ऐसा होगा कि दिवार टूट जायेगी

  • ZULQARNAIN AUR YAJOOJ MAJOOJ :
  • याजूज माजूज का जिक्र कुरआन ए पाक के सूरह कहफ़ में मिलता है
  • जब हयात ए ज़ुल्क़रनैन अपने सफ़र पर थे
  • तो वह एक ऐसी जगह पहुचे जो दो पहाडो से घिरा हुआ था
  • और इस जगह पर एक ऐसी कौम से मुलाक़ात हुई जिनकी जुबान अलग थी
  • जब हयात ए ज़ुल्क़रनैन और दो पहाडो के बीच बासिंदों की बात तर्जुमा से हुआ
  • तो पता चला याजूज माजूज इस मुल्क के बड़े फसादी लोग है
  • बासिंदों ने कहा अगर याजूज माजूज और हमारे दरमियान आप दिवार खडा कर दे
  • तो हम आपके लिए सभी खर्च का इन्तेजाम करेगे
  • हयात ए ज़ुल्क़रनैन ने दिवार कड़ी की लेकिन सवाब के नियत से तो
  • उन पहाड़ों के दरमियान लोहे और पिघले हुए तांबे की एक मजबूत दीवार खड़ी कर दी ।
  • जिससे वक्ती तौर पर याजूज माजूज का फितना दब गया 
  • दिवार खड़ा होने के बाद Zulqarnain ने अल्लाह पाक का शुक्र अदा किया
  • और लोगो से सुनो यह दिवार बहुत मजबूत है
  • लेकिन जब रब का हुक्म करीब होगा तो यह दिवार टूट जायेगी

YAJOOJ MAJOOJ IN QURAN

YAJOOJ MAJOOJ IN QURAN IN ISLAM

जब यह कौम आजाद हो जायेगी तो चारो तरफ केवल तबाही ही तबाही होगी और इनका पहला गिरोह बहरे तिब्रिया तक जाएगा जहाँ पर पहुच कर एक झील उन्हें देखने को मिलेगा जिसका पानी याजूज माजूज की कौम ख़त्म कर देगा

आखिरी गिरोह भी इनका इस जगह जब आएगा तो आपस में बाते करेगे कि यहाँ कभी पानी हुआ करता था और एक टाइम ऐसा होगा की पूरी धरती पर इनका कब्ज़ा होगा. यह आसमान की तरफ तीर चलाएंगे और जब उनके तीर वापस लौटेंगे तो वह खून से रंगे होगे याजूज माजूज का खात्मा हजरत ईसा अलैहिस्सलाम के आने के बाद होगा

हजरत ईसा अलैहिस्सलाम दुआ करेंगे और अल्लाह पाक दुआ काबुल फरमाएंगे जिससे याजूज माजूज के गर्दनो में कीड़ा पड़ेगा और वह मरना शुरू हो जायेगे फिर बारिश और सेलाब और एक परिंदा का जिक्र है जो इन गन्दगी याजूज माजूज का साफ़ कर देंगे और दुनिया हरी भरी और खुशहाल हो जायेगी

READ THIS