हाइड्रोसील का घरेलु इलाज HYDROCELE KA GHARELU ILAJ

हाइड्रोसील का घरेलु इलाज HYDROCELE KA GHARELU ILAJ हाइड्रोसील में क्या नहीं खाना चाहिए हाइड्रोसील का परमानेंट इलाज हाइड्रोसील का घरेलू इलाज क्या है

HYDROCELE पुरुषो मे पाये जाने वाला एक रोग है आगे जाने हाइड्रोसील का घरेलु इलाज दवा का नाम बाबा रामदेव, हाइड्रोशील के कारण लक्षण उपाय

IN HINDI LIVE
हाइड्रोसील का घरेलु इलाज HYDROCELE KA GHARELU ILAJ

हाइड्रोशील पुरुषो के अंडकोश मे होने वाली एक समस्या या बीमारी है इस रोग मे पुरुष के एक या दोनों अंडकोषो मे पानी भर जाता है इस कारण अंडकोष एक थैली की तरह फुली हुई दिखाई पड़ती है

जिसे अवस्था को प्रोसेसस वजायनेलिस या पेटेंट प्रोसेसस वजायनेलिस भी कहा जाता है ऐसी स्थिति होने पर पुरुष को पीड़ा का एहसास भी रहता है ऐसा इसलिए क्योकि अंडकोष मे पानी भरने के कारण अंडकोष मे सूजन हो जाती है

हाइड्रोसील किसी को भी सकता है लेकिन आमतौर पर 40 से अधिक उम्र के पुरुषो मे यह अधिक पाया जाता है HYDROCELE के उपचार के लिए जरूरी है अंडकोष से पानी निकालना

हाइड्रोसील के लक्षण

यहाँ जानिये हाइड्रोसील के लक्षण हिंदी में निम्नलिखित है – अंडकोषों में तेज दर्द, अंडकोष के आगे का भाग सूजना, चलने फिरने में दिक्कत, ज्ञानेन्द्रियों की नसों का ढीला, कमजोर पड़ना उल्टी, दस्त और कब्ज होन

हाइड्रोसील बढ़ने का कारण क्या है

अगर किसी को हाइड्रोसील(अंडकोष)वृद्धि  होते है ऐसे में निम्न कारण हो सकते है –

  • अंडकोष पर चोट 
  • नसों का सूजना
  • स्वास्थ्य समस्यायें
  • बिना लंगोट के जिम या कसरत करना 
  • आनुवांशिक
  • अधिक शारीरिक संबंध बनाना 
  • भरी वजन उठाने 
  • दूषित मल के इक्कठा होने 
  • गलत खानपान

हाइड्रोसील का घरेलु इलाज – HYDROCELE KA GHARELU ILAJ

यहाँ जानिये हाइड्रोसील का घरेलु इलाज HYDROCELE KA GHARELU ILAJ हाइड्रोसील का घरेलु इलाज बाबा रामदेव HYDROCELE KA GHARELU ILAJ

  • जिस भी व्यक्ति को हाइड्रोशील है
  • उसे चाहिए की अपने अंडकोष को बांधकर रखे साथ ही अंडकोषो को लटकने से रोके
  • अपने अंडकोष को ढीला न छोड़े साथ ही आपके यह रोग है तो
  • आपको ज्यादा कूद फांद नहीं करना चाहिए
  • ऐसा इसलिए क्योकि यह आपके हाइड्रोशील को बढ़ा सकता है
  • हाइड्रोशील की सुंजन कम करने के लिए हल्दी को पानी मे पीसकर लेप बनाए
  • और फिर अंडकोष पर लगाए
  • हाइड्रोशील के लिए कुछ होम्योपेथिक दवाईया ले सकते है
  • यह आपके लिए इन कार्यो के लिए जैसे  सूजन मे वृद्धि या अन्य विकारो के लिए लाभदायक होगा
  • यह स्पंजीया अंडकोष के कड़ेपन के लिए फ़ायदमंद है
  • बेलाडोना अंडकोष के लिए गर्मी एंव सूजन मे फायदेमंद है
  • कलकेरिया कार्ब अंडकोष वृद्धि की की उत्तम दवा है
  • तम्बाकू के पत्तों पर थोड़ा सा तिल का तेल लगा ले
  • फिर हल्का गर्म कर और अंडकोष पर लगाए बहुत आराम मिलता है
  • बैगन की जड़ मे जल मिलाकर पिसे और अंडकोष पर 1 महीने तक लेप लगाए
  • इस तरह से हाइड्रोशील ठीक हो जाएगा
  • छोटी अरनी के पत्तों को पीसकर हल्का सा गरम करे
  • फिर हाइड्रोशील पर बांध लीजिए इस तरह से हाइड्रोशील को खत्म किया जा सकता है

READ THIS