नात शरीफ लिखा हुआ हिंदी में 2024 NAAT SHARIF LIKHI HUI Hindi Me Naat Sharif lyrics in Hindi PDF – नाजरीन अगर आपको नात शरीफ पढ़ना पसंद है ऐसे में Naat Sharif List और हिंदी में एक नात ए पाक या नात शरीफ शेयर कर रहे है
नात शरीफ लिस्ट – NAAT SHARIF LIST
यहाँ पर नात शरीफ लिस्ट – NAAT SHARIF LIST देखें –
- वो बरेली का अहमद रजा है
- 10 नात हिंदी में लिखा हुआ
- इमदाद कुन इमदाद कुन लिरिक्स
- ये जमी जब न थी ये जहा जब न था – NaatHindi.Com
- मुस्तफा का हमसफर अबू बकर अबू बकर
- मैं सो जाऊँ या मुस्तफ़ा कहते कहते
- वो मेरा नबी मेरा नबी मेरा नबी है लिरिक्स
- मैं कौम की बेटी हूं पर्दा करती हूं New Naat Sharif
- ईद मिलाद उन नबी नात शरीफ
- हम फूल भी है तलवार भी है
- आका लेलो सलाम अब हमारा
- मुस्तफा जाने रहमत पे लाखों सलाम सलातो सलाम
- मुनव्वर मेरी आंखों को मेरे शमसुद्दूहा करदे
- उनका मांगता हूं जो मांगता नहीं होने देते
- तू कुजा मन कुजा हिंदी में नात शरीफ हिंदी में लिखी हुई
- जमी मैली नहीं होती नात ए पाक
- या रब्ब ए मुस्तफ़ा तू मुझे हज पे बुला
- अलविदा अलविदा नात शरीफ हिंदी में लिखी हुई
- आला हजरत की नात शरीफ बरेली हिंदी में
- कौन शहर मक्का में सुबह-सुबह आया है गजल
- या इलाही हर जगह तेरी अता का साथ हो नात शरीफ
- या नबी सलाम अलैका या रसूल इन हिंदी
- ऐ सबा मुस्तफा से कह देना नात शरीफ हिंदी में लिखा हुआ
- सलातो सलाम लिरिक्स इन हिंदी
- मेरे हुसैन तुझे सलाम लिरिक्स हिंदी
- नात शरीफ लिखा हुआ हिंदी में 2022-2023
- चमन चमन की दिलकशी गुलों की है लिरिक्स हिंदी में
नात शरीफ लिखा हुआ हिंदी में – NAAT SHARIF LIKHI HUI
यहाँ नात शरीफ लिखा हुआ हिंदी में 2024 NAAT SHARIF LIKHI HUI – चारो तरफ नूर छाया आका का मिलाद आया नात शरीफ हिंदी में
- या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह
- या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह
- सल्ला ‘अलैका या रसूलल्लाह
- व सल्लिम ‘अलैका या हबीबल्लाह
- अहल-व्व-सहलन मरहबा, या रसूलल्लाह
- चारों-तरफ़ नूर छाया, आक़ा का मीलाद आया
- ख़ुशियों का पैग़ाम लाया, आक़ा का मीलाद आया,
- अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
- शम्स-ओ-क़मर और तारे, क्यूँ न हों ख़ुश आज सारे
- उन से ही तो नूर पाया, आक़ा का मीलाद आया,
- अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
- ख़ुशियाँ मनाते हैं वोही, धूमें मचाते हैं वोही
- जिन पर हुवा उन का साया, आक़ा का मीलाद आया,
- अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
- है शाद हर इक मुसलमाँ, करता है घर घर चराग़ाँ
- गलियों को भी जगमगाया, आक़ा का मीलाद आया
- अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
- मुख़्तार-ए-कुल माने जो उन्हें, नूरी-बशर जाने जो उन्हें
- नारा उसी ने लगाया, आक़ा का मीलाद आया
- अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
- जो आज महफ़िल में आए, मन की मुरादें वो पाए
- सब पर करम हो, ख़ुदाया ! आक़ा का मीलाद आया
- अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
- ग़ौस-उल-वरा और दाता ने, मेरे रज़ा और ख़्वाजा ने
- सब ने ही दिन ये मनाया, आक़ा का मीलाद आया
- अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
- नात-ए-नबी तुम सुनाओ, ‘इश्क़-ए-नबी को बढ़ाओ
- हम को रज़ा ने सिखाया, आक़ा का मीलाद आया
- अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
- जिस को शजर जानते हैं, कहना हजर मानते हैं
- ऐसा नबी हम ने पाया, आक़ा का मीलाद आया
- अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
- दिल जगमगाने लगे हैं, सब मुस्कुराने लगे हैं
- इक कैफ़ सा आज छाया, आक़ा का मीलाद आया
- अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
- कर, ऐ ‘उबैद ! उन की मिदहत, तुझ पर ख़ुदा की हो रहमत
- तू ने मुक़द्दर ये पाया, आक़ा का मीलाद आया
- अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
READ THIS