दाढ़ी मूछ उगाने का घरेलू उपाय | DADHI KAISE BADHAYE GHARELU UPAY

दाढ़ी मूछ उगाने का घरेलू उपाय DADHI KAISE BADHAYE GHARELU UPAY 7 दिनों में तेजी से दाढ़ी कैसे बढ़ाएं? प्याज से दाढ़ी उगाने का तरीका घनी दाढ़ी कैसे उगाये दाढ़ी उगाने की क्रीम पतंजलि

हर मर्द की शान होती है दाढ़ी मूंछ पर दाढ़ी मूंछ सबके पास नहीं होती है मतलब कई लोगो के कम दाढ़ी आती है तो कई लोगो के एकदम घने इसका कारण जो भी हो लेकिन आज की जानकारी आपके बहुत काम आएगी अगर आपके दाढ़ी मूंछ कम या नहीं आ रही हो तो क्योकि आज आपको हम चमत्कारी तरीका बता रहे है जिससे आपके दाढ़ी मूंछ घने और उगने लग जाएंगे

IN HINDI LIVE
दाढ़ी मूछ उगाने का घरेलू उपाय DADHI KAISE BADHAYE GHARELU UPAY

दाढ़ी मूछ उगाने का घरेलू उपाय

यहाँ जानिये दाढ़ी मूछ उगाने का घरेलू उपाय | DADHI KAISE BADHAYE GHARELU UPAY – आयुर्वेद में, दाढ़ी मूछ (फेस और बेर्ड हेयर) को बढ़ाने के लिए कई प्राकृतिक और आयुर्वेदिक उपचार हैं, जिनमें दवाओं के साथ साथ आहार और जीवनशैली में भी परिवर्तन शामिल होता है। निम्नलिखित कुछ आयुर्वेदिक उपचार दाढ़ी मूछ को बढ़ाने के लिए सुझाए जाते हैं:

आमला (अमलकी):

आमला एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक उपाय है जो दाढ़ी मूछ को बढ़ाने में मदद कर सकता है। आमला में विटामिन सी होता है, जो बालों के विकास को प्रोत्साहित करता है। आप आमला के रस को पी सकते हैं या आमला के सप्ताह में कई बार खा सकते हैं।

ब्राह्मी (बैकोपा मोन्निएरी):

ब्राह्मी बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है और बालों को बढ़ाने में भी सहायक हो सकता है।

अश्वगंधा (विथानिया सोम्निफेरा):

अश्वगंधा बालों को मजबूती और वृद्धि देने में मदद कर सकता है। ऐसे में दाढ़ी मूछ उगाने की आयुर्वेदिक दवा के रूप में इसका भी इस्तेमाल कर सकते है

त्रिफला (हरीतकी, आमला, बिभीतकी): यह एक अच्छा उपाय हो सकता है जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

शतावरी (अस्परागस रैसेमोसस): शतावरी बालों को मजबूती देने में मदद कर सकती है और उनकी वृद्धि को प्रोत्साहित कर सकती है।

बृंगराज (ईक्लिप्टस आल्बा) बृंगराज के तेल का उपयोग बालों के लिए किया जा सकता है, जो उन्हें घने और लम्बे बना सकता है। कृपया ध्यान दें कि ये उपचार केवल सामान्य सलाह हैं और आपके शारीरिक स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक प्रकृति, और व्यक्तिगत आवश्यकताओं के आधार पर बदल सकते हैं। आपको इन उपचारों का सही रूप से उपयोग करने के लिए एक आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

DADHI KAISE BADHAYE GHARELU UPAY – दाढ़ी मूछ उगाने का घरेलू उपाय

यहाँ जानिए DADHI KAISE BADHAYE GHARELU UPAY – दाढ़ी मूछ उगाने का घरेलू उपाय –

  • नींबू का रस और दालचीनी पाउडर को एक साथ मिलकार पेस्ट बनाये
  • फिर इस पेस्ट को आप वहा लगाए जहां पर आपकी दाढ़ी कम है या नहीं आई हुई है
  • नींबू और दालचीनी पेस्ट को आप 20 मिनट तक लगाकर रखे
  • फिर आप उसे ठंडे पानी से धो ले
  • कुछ समय बाद नारियल के तेल मे थोड़ा सा पानी मिलाकर
  • जहां दाढ़ी नहीं है या हल्की है वहा लगाए
  • नींबू और दालचीनी का घरेलू नुस्खा दाढ़ी उगाने मे मदद करता है
  • क्योकि जब इस पेस्ट को लगाते है तब रुके हुए सेल्स खुल जाएँगे
  • और चेहरे की कोशिकाओ मे रक्त संचार होगा 

सेविंग करने का तरीका

दाढ़ी कैसे उगाये घरेलू उपाय दाढ़ी की सेविंग ऊपर से नीचे की तरफ की जाती है लेकिन अगर आपके दाढ़ी कम है या कही पर नहीं आ रही है तो उस स्थान पर उल्टा सेविंग करे इससे आपके दाढ़ी जल्दी उगेगे साथ ही न्यू दाढ़ी भी आ जाएँगे

आवला का करे प्रयोग

दाढ़ी मूछ उगाने की आयुर्वेदिक दवा अगर आप चाहते है आपकी दाढ़ी जल्दी आए तो आवला है बहुत उपयोगी तो आप दाढ़ी के बाल बढ़ाने और घना करने के लिए रोजाना 15 मिनट आवले के तेल से चेहरे का मसाज करे फिर ठंडे पानी से धोए

नशे से रहे दूर

अगर आप चाहते है आपके घनी दाढ़ी हो तो आपके बता दे नशा करने से दाढ़ी के बाल आपके कम हो जयनेग साथ ही आपके बालो के झड़ने की समस्या से गुजरना पड़ेगा नशा करने से ब्लड श्र्कुलेशन कम हो जाता है साथ ही नशा हमारे शरीर के पोषक तत्वो को कम कर देता है

READ THIS