पीरियड टाइम पेट दर्द का घरेलू उपाय | PERIOD TIME PET DARD KA GHARELU UPAY

पीरियड टाइम पेट दर्द का घरेलू उपाय PERIOD TIME PET DARD KA GHARELU UPAY पीरियड में पेट दर्द की टेबलेट पीरियड्स में पेट दर्द कम करने के उपाय

मासिक धर्म यानी पीरियड्स मे पेट दर्द से लेकर कई सामन्य समस्या महिलाओ को होती रहती है जिस कारण महिलाए अपने आप को असहज या परेशान महसूस करती है

ऐसे मे हर महीने आने वाले मासिक धर्म सभी के लिए असहनीय होते है पहले के मुक़ाबले आज की महिलाओ को अधिक दर्द और तकलीफ से गुजरना पड़ता है जिसका कारण आसामन्य जीवन शैली और प्रदूषण, गलत खानपान मे बदलाव हो सकता है

आज कल की महिलाए खाने के साथ फास्ट फूड और बाहर के खाने को भी पसंद करती है जबकि पहले की महिलाए केवल पौष्टिक आहार ही खाने मे लेती थी इसलिए पहले के मुक़ाबले आज की महिलाओ को मासिक धर्म मे पेट अधिक पेट दर्द से गुजरना पड़ता है

IN HINDI LIVE
पीरियड टाइम पेट दर्द का घरेलू उपाय PERIOD TIME PET DARD KA GHARELU UPAY

पीरियड क्या होता है इन हिंदी

यहाँ जानिये पीरियड क्या होता है इन हिंदी – मासिक धर्म के दौरान होने वाला दर्द एक बार नहीं होता बल्कि यह रुक रुक उठता है इसलिए यह काफी असहनीय हो जाता है – पेट दर्द, कमर मे दर्द, पीठ दर्द एसे समय मे अचानक से होता है

जिस कारण इसे सहन कर पाना काफी मुश्किल होता है इस मुश्किल घड़ी मे ज़्यादातर महिलाए या लड़कीया दवाईयो से छुटकारा पाना चाहती है जोकि बिलकुल गलत है ऐसा इसलिए क्योकि यह एक प्राकृतिक क्रिया है और प्राकृतिक क्रिया से छेड़खाड़ आपके लिए घातक साबित हो सकता है

अगर आप डॉक्टर के पास जाती है तो डॉक्टर भी दवा केवल गंभीर स्थिति मे ही देता है ऐसे मे सवाल लाज़मी है क्या करे जिससे मासिक धर्म पेट दर्द मे आराम मिले | तो हम आपको कुछ उपाय तरीके बताने जा रहे है जिसे आप अपने सभी घरेलू काम आसानी से कर पाएँगी साथ ही आपका दर्द भी गायब हो जाएगा

पीरियड टाइम पेट दर्द का घरेलू उपाय

यहाँ जानिए पीरियड टाइम पेट दर्द का घरेलू उपाय PERIOD TIME PET DARD KA GHARELU UPAY – मासिक धर्म यानी पीरियड्स में दर्द से गुजरना पड़ता है ऐसे में दर्द से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय पढ़े

दूध से पीरियड के दर्द का घरेलू इलाज 

दूध मे कैल्शियम की मात्रा भरपूर पायी जाती है जो मासिक धर्म मे होने वाले दर्द को कम करने मे मददगार साबित होती है तो आप इसके लिए दूध को हल्का गरम करके पी सकती है

लैवेंडर से पीरियड के दर्द का घरेलू इलाज

यह एक तेल है जिसका प्रयोग मासिक धर्म मे हुए दर्द के लिए किया जा सकता है इस तेल से पेट पर मालिश करने से बहुत आराम महसूस होता है तो आप थोड़ा सा लैवेंडर एसेंशियल तेल ले और फिर इस तेल से पेट पर 10 से 15 मिनट तक मालिश करे

गरम पानी से पीरियड के दर्द का घरेलू इलाज

आपको शायद पता न हो लेकिन आपको बता दे गरम पानी का उपाय काफी कारगार है अगर आप मासिक धर्म या मासिक धर्म के दिनो मे गरम पानी से नहाती है इसके लिए आप किसी मग मे नहाते समय पानी ले और फिर गरम पानी को सीधे अपने नाभि और पेट पर गिरा ले इस तरह से मासिक धर्म के दर्द से छुटकारा मिलेगा

PERIOD TIME PET DARD KA GHARELU UPAY

READ HERE PERIOD TIME PET DARD KA GHARELU UPAY – पीरियड टाइम पेट दर्द का घरेलू उपाय

पपीता

मासिक धर्म मे होने वाले दर्द को दूर करने के लिए आप पपीते का सेवन कर सकती है हो सकता है आपका पेट दर्द ब्लड फलो ठीक से न होने के कारण हो रहा है और पपीता इस फ़्लो को दूर करने मे काफी लाभदायक है |

गाजर

यह भी पपीता की तरह ब्लड फलो को अच्छा करता है तो आप मासिक धर्म के दौरान गाजर का पी सकती है जिससे आपको आराम मिलेगा

✅ अगर आपको न्यूट्रीशियन नहीं मिल पा रहा है तो स्व्भविक है आपका पेट दर्द होगा इसलिए आप अपने खानपान पर ध्यान दे जिसके लिए आप विटामिन बी 6 का सेवन करे विटामिन बी 6 पेट की सूजन कम करने मे मददगार होता है साथ ही कद्दू और अखरोट भी खाये यह पेट की ऐठन को कम करता है

✅मासिक धर्म के समय आपको जंकफूड का सेवन नहीं करना चाहिए जैसे – पिज्जा, बर्गर, पास्टा, कोल्डड्रिंक, एल्कोहल इत्यादि यह आपके शरीर के हार्मोन संतुलन को बिगाड़ देता है तो आप ऐसे दिनो मे सादा खान खा सकती है

READ THIS